राष्ट्रीय

Kerala Road Accident: केरल में सड़क हादसे में 5 MBBS स्‍टूडेंट्स की मौत

केरल में अलपुझा के कलारकोड में एक कार और बस के बीच भीषण टक्‍कर हादसे में मौके पर ही 5 छात्रों की मौत हो गई।

कोच्चिDec 03, 2024 / 10:38 am

Devika Chatraj

Kerala Road Accident: केरल में अलपुझा के कलारकोड में एक कार और बस के बीच भीषण टक्‍कर से दर्दनाक हुआ है। अलपुझा के कलारकोड में हुई इस दुखद दुर्घटना में पांच एमबीबीएस छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसने कार का टक्‍कर मार दी। कार बुरी तरह से दब गई थी। लोग अंदर फंस गए थे। बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को निकाला जा सका। हादसे में मौके पर ही 5 छात्रों की मौत हो गई।

कौन है पीड़ित?

पीड़ितों की पहचान मुहसिन मुहम्मद, इब्राहिम और देवन के रूप में हुई है, जो वंदनम मेडिकल कॉलेज के फर्स्‍ट ईयर के एमबीबीएस छात्रों में से थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई है। आपको बता दें की कार को काटकर लोगों को निकाला गया। बचाव कार्य में लगे लोगों को कटिंग मशीन लानी पड़ी। इसके बाद कार के हिस्‍सों को काटकर उसमें से शवों और घायल छात्रों को निकाला जा सका।
ये भी पढ़े: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla की पहल पर सुलह, आज से संसद चलने के आसार

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Kerala Road Accident: केरल में सड़क हादसे में 5 MBBS स्‍टूडेंट्स की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.