scriptTrain Derail: विल्लुपुरम-पुडुचेरी पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, सवार थे 1,360 यात्री, टला बड़ा हादसा | 5 coaches of Villupuram Puducherry passenger train derailed Tamil nadu memu rail 1360 passengers | Patrika News
राष्ट्रीय

Train Derail: विल्लुपुरम-पुडुचेरी पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, सवार थे 1,360 यात्री, टला बड़ा हादसा

Train Derail in Tamil Nadu: विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे मंगलवार सुबह विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि तेज आवाज सुनने के तुरंत बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।

चेन्नईJan 14, 2025 / 12:32 pm

Akash Sharma

Train Derail

Train Derail

Train Derail in Tamil Nadu: तमिलनाडु के विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह पुडुचेरी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, लोको पायलट की ओर से ट्रेन को तुरंत रोकने के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, साथ ही किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रेन पटरी से क्यों उतरी।

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि कर्मचारियों और इंजीनियरों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है तथा पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत का काम जारी है। उन्होंने बताया कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे थे, तथा रेलवे कर्मचारी अन्य ट्रेनों के गुजरने के लिए मार्ग साफ करने में जुटे रहे। विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।

MEMU ट्रेन में सवार थे 1,360 यात्री

विल्लपुरम से सुबह 5:25 बजे रवाना हुई MEMU Train (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी कोच पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी। MEMU ट्रेन छोटी दूरी की ट्रेन होती है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है। हालांकि, दुर्घटना के बाद किसी के हताहत होने या जानलेवा चोट लगने की कोई खबर नहीं मिली। तिरुवल्लूर के कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में करीब 1,360 यात्री सवार थे।

ये वजह आई सामने

रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों ने काम किया और अन्य ट्रेनों के लिए मार्ग साफ कर दिया गया, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना तकनीकी खराबी या तोड़फोड़ के कारण हुई थी। विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा ऐलान, माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के बीच चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं

पिछले हफ़्ते ही आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के दचपेल्ली मंडल में श्रीनवासपुरम के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। यह ट्रेन सीमेंट लोड करने के लिए विष्णुपुरम राशि सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रही थी। घटना को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने उस समय गुंटूर-हैदराबाद मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदल दिया और उन्हें विजयवाड़ा मार्ग से चलाया गया। अक्टूबर 2023 में, दक्षिणी राज्य में एक बड़ी दुर्घटना हुई जब कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (Baghmati Express Train) के कम से कम 12 डिब्बे चेन्नई से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर कावरपेट्टई में पटरी से उतर गए। मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी मिलने के बावजूद पैसेंजर ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई और 19 लोग घायल हो गए। कुछ वर्ष पहले राजस्थान में हुए एक ट्रेन एक्सीडेंट का देखें वीडियो-

Hindi News / National News / Train Derail: विल्लुपुरम-पुडुचेरी पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, सवार थे 1,360 यात्री, टला बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो