राष्ट्रीय

मटन खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गई जान, उलझी मौत की गुत्थी

Karnataka News: कर्नाटक के रायचूर में एक परिवार ने रात को मटन करी खाई। इससे एक ही घर के 4 सदस्यों की मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 03:09 pm

Akash Sharma

Four of family die after eating mutton for dinner in Karnataka

Karnataka News: कर्नाटक के रायचूर में एक परिवार ने रात को मटन करी खाई। इससे एक ही घर के 4 सदस्यों की मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। मामला बेहद पेचीदा है। इस केस में दो एंगल सामने आए हैं। पहला एंगल-मामला आत्महत्या का लग रहा है। दूसरा एंगल-खाने में छिपकली गिर गई, लेकिन परिवार को पता नहीं चला। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

मटन खाते ही शुरू हुआ मौत का तांडव

सिरवार तालुक के कल्लूर गांव में 60 साल के भीमन अपने परिवार के साथ रहते थे। रात को डिनर में मटन करी बनी थी। परिवार ने जैसे ही मटन करी खाई, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए। अंदर का नजारा देख वो डर गए। पड़ोसियों ने देखा कि भीमन सहित 4 लोग फर्श पर पड़े हुए हैं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। चेक करने पर देखा कि चारों की मौत हो चुकी है, लेकिन दो लोगों की सांसें चल रही थीं। पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। बाकि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

कर्ज के लिए आत्महत्या की शंका

पुलिस ने बताया कि मटन करी खाने से भीमन (60), पत्नी ईरम्मा (54), बेटा मल्लेश (19), बेटी पार्वती (17) की मौत हो गई। भीमन्ना और ईरम्मा की एक और बेटी मल्लम्मा (18) और एक अन्य की हालत गंभीर है। रायचूर के RIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मटन बनाते समय छिपकली गिरने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन एक और एंगल भी सामने आया है। पुलिस की मानें तो कर्ज का बोझ न सह पाने के कारण ही परिवार ने आत्महत्या की है। फिलहाल बाकी दोनों सदस्यों के ठीक होने का इंतजार है। मामले में जांच जारी है।

Hindi News / National News / मटन खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गई जान, उलझी मौत की गुत्थी

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.