राष्ट्रीय

प्रतिमा स्थापना के दौरान Andhra Pradesh में बिजली का झटका लगने से 4 की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक गांव में रविवार को पप्पन्ना गौड़ की मूर्ति के अनावरण की तैयारी के दौरान चार युवकों की बिजली के झटके से मौत हो गई।

हैदराबादNov 04, 2024 / 12:53 pm

Devika Chatraj

आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि अंडरजावरम मंडल के टाटीपरु गांव में रविवार को पप्पन्ना गौड़ की मूर्ति के अनावरण की तैयारी के दौरान चार युवकों की बिजली के झटके से मौत हो गई। इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने कहा कि मूर्ति अनावरण की तैयारी के दौरान पांच व्यक्ति प्रभावित हुए, जिससे चार लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है।

पीड़ितों की पहचान

पीड़ितों की पहचान बोल्ला वीरराजू, पामर्थी नागेंद्र, मारिशेट्टी मणिकांठा और कासगानी कृष्णा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बैनर लगाने में शामिल थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तनुकु के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा, पांचवें व्यक्ति, कोमती अनंत राव को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: JMM का पंजीकरण रद्द करने की मांग करते हुए बोले Himanta Biswa: झामुमो में हो रहा है घुसपैठियों का समर्थन

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / प्रतिमा स्थापना के दौरान Andhra Pradesh में बिजली का झटका लगने से 4 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.