25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवंबर – दिसंबर में 38 लाख जोड़ों की होगी शादी, इन 11 शुभ दिनों पर बजेगा बैंड-बाजा

नवंबर और दिसंबर में कुल 11 दिन शादियों के अच्छे माने जा रहे हैं। नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28 और 29 हैं जबकि दिसंबर में 3,4,7, 8,9 और 15 है।

less than 1 minute read
Google source verification
Wedding season 2023

त्योहारी सीजन समाप्त होते ही ताबड़तोड़ शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस साल नवंबर दिसंबर के शादी सीजन में 76 लाख लोगों की शादियां होंगी यानी 38 लाख जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। इस बार विवाह का सीजन 23 नवंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। इस सीजन में विवाह के 11 दिन सबसे अच्छे मुहूर्त बन रहे हैं। इस मौके पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी होगी। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले सीजन के तुलना में मौजूदा सीजन में लगभग दो लाख ज्यादा विवाह होंगे। पिछले साल शादियों के सीजन में इस साल के मुकाबले एक लाख करोड़ कम यानी 3.75 लाख करोड़ रुपये के कारोबार आंका गया था।

दिल्ली में 4 लाख शादियां

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से ज्यादा विवाह संपन्न होने की उम्मीद है, जिससे करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। कैट द्वारा निकाले गए अनुमान के आधार पर भरतिया और खंडेलवाल दोनों ने कहा कि इस सीजन के दौरान लगभग 7 लाख शादियां 3 लाख रुपये के खर्च के, 8 लाख शादियां 6 लाख रुपये के खर्च, 10 लाख शादियां 10 लाख रुपये के खर्च, 7 लाख शादियां 15 लाख रुपये के खर्च, 5 लाख शादियों में 25 लाख रुपये तक के खर्च का अनुमान है. 50 हजार शादियां 50 लाख के खर्च और 50 हजार शादियां 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक के रुपये खर्च होने की उम्मीद है।