scriptबिहार में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, 36 IAS और 24 IPS का ट्रांसफर, देंखे कौन कहां गए? | 36 IAS and 24 IPS Officers Transferred in Bihar Nitish Kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, 36 IAS और 24 IPS का ट्रांसफर, देंखे कौन कहां गए?

Bihar IAS, IPS Transferred: बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादला हुआ है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 36 आईएएस, 24 आईपीएस अधिकारियों का ट्रासंफर किया। इसमें कई जिलों के के एसपी-डीएम बदल दिए गए।

Apr 08, 2023 / 08:32 pm

Prabhanshu Ranjan

ias_ips.jpg

36 IAS and 24 IPS Officers Transferred in Bihar Nitish Kumar

Bihar IAS, IPS Transferred: बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास के पुलिस अधीक्षक सहित 26 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें से 8 जिलों के डीएम आपस में बदले गए हैं। नौ जिलों के एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है। महागठबंधन बनने के बाद दूसरी बार इतने बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और दामाद का है। बेटी लिपि सिंह को सहरसा के SP पद से हटाकर BMP-2 डेहरी ऑन सोन का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं, दामाद सुहर्ष भगत को पूर्णिया के डीएम से हटाकर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।

पुष्कर आनंद बीएमपी 3 के कमाडेंट बने
अधिसूचना के अनुसार, बीएमपी 16, पटना के कमांडेट पुष्कर आनंद को बीएमपी 3, बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है। हिमांशु शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11, जमुई का समादेष्टा बनाया गया है। इसके अलावा तौहीद परवेज को मुजफ्फरपुर का समादेष्टा, अनिल कुमार को आपात अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली का एसपी बनाया गया है।
लिपि सिंह की जगह उपेंद्र नाथ वर्मा बने सहरसा एसपी
जबकि हरकिशोर राय को पटना का समादेष्टा, अवकाश कुमार को दरभंगा का समादेष्टा, रविरंजन कुमार को वैशाली का एसपी, रमन कुमार चौधरी को जमालपुर (रेल) एसपी, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी और डी अमरकेश को पश्चिम चंपारण का एसपी बनाया गया है। मनीष को वैशाली एसपी से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग, पटना का एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा को सहरसा का एसपी, विशाल शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), पटना, तथा अशोक कुमार प्रसाद को समादेष्टा, सुपौल का दायित्व सौंपा गया है।

अमित भागलपुर, हिमांशु गया तो अरविंद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी
अधिसूचना के मुताबिक, हृदयकांत को बेगूसराय का समादेष्टा, लिपि सिंह को डेहरी का समादेष्टा, शैशव यादव को सुपौल का एसपी, विनीत कुमार को समादेष्टा, सासाराम, पुरण कुमार झा को पटना यातायात का एसपी, नवजोत सिमी को कमजोर वर्ग और महिला कोषांग, अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी, अमित रंजन को भागलपुर का सिटी एसपी, हिमांशु को गया का सिटी एसपी तथा अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है।

खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष कृषि विभाग के निदेशक
इसके अतिरिक्त भारत सोनी को पटना के बाढ़ के एसडीपीओ का दायित्व सौंपा गया है जबकि शरद आर एस को पटना सिटी का एसडीपीओ और विक्रम सिहाग को फुलवरिशरीफ का एसडीपीओ बनाया गया है। खगड़िया के DM आलोक रंजन घोष को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा को विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है।

Hindi News / National News / बिहार में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, 36 IAS और 24 IPS का ट्रांसफर, देंखे कौन कहां गए?

ट्रेंडिंग वीडियो