scriptमोदी 2.0 में मंत्री रहे 34 नेताओं को नहीं मिली नई सरकार में जगह, जानें किन-किन का नाम है शामिल | 34 ex minister during Modi 2.0 did not get a place in the cabinet this time | Patrika News
राष्ट्रीय

मोदी 2.0 में मंत्री रहे 34 नेताओं को नहीं मिली नई सरकार में जगह, जानें किन-किन का नाम है शामिल

Modi 3.0: मोदी सरकार 3.0 में कई पूर्व मंत्रियों को जगह नहीं मिली है।

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 09:52 pm

Prashant Tiwari

नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण किया और इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। लेकिन, मोदी 2.0 के 34 ऐसे मंत्री थे, जिनको इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई। इनमें से कई चेहरे ऐसे रहे जो इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।
मोदी 3.0 में इन नेताओं को नहीं मिली जगह

मोदी 3.0 में जिन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया। उसमें स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे और नारायण राणे का नाम शामिल है। इसी तरह से अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को भी कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है। अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर और नारायण राणे तो ऐसे नेता हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर भारी मतों से विजयी हुए हैं। इसके बाद भी उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है।
चुनाव नहीं जीत पाए ये नेता

जबकि, साध्वी निरंजन, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि, पार्टी ने मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह, जॉन बारला और अश्विनी चौबे को इस बार टिकट नहीं दिया।

Hindi News / National News / मोदी 2.0 में मंत्री रहे 34 नेताओं को नहीं मिली नई सरकार में जगह, जानें किन-किन का नाम है शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो