राष्ट्रीय

भारत से पंगा लेना मोइज्जू सरकार को पड़ा भारी, तीन दिन में 30% भारतीयों ने कैंसिल की मालदीव ट्रीप

India Maldives Row: कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों में पिछले तीन दिन के दौरान 30 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है।

Jan 10, 2024 / 09:51 am

Prashant Tiwari


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप पर उन्हें ट्रोल करना मालदीव को इतना भारी पड़ेगा उसने कभी सोचा नहीं था। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों में पिछले तीन दिन के दौरान 30 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है। इस बात की पुष्टी पर्यटन से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज के निदेशक माधव ओझा ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत से मालदीव के लिए सीधी उड़ानों में 20 से 30 प्रतिशत कैंसिलेशन की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि मालदील घूमने के लिए जनवरी से अप्रैल का महीने बेस्ट माना जाता है।

 

मालदीव जाने वालों में 30 प्रतिशत की कमी

ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज के निदेशक माधव ओजा ने बताया कि मालदीव के लिए देश भर से रोजाना 7 से 8 फ्लाइट्स सीधे जाती हैं, जिनमें अकेले मुंबई से 3 उड़ानें हैं। लेकिन अभी फिलहाल 4 से 5 ही जा रही है। इन उड़ानों में 1200 से 1300 यात्रियों को प्रतिदिन मालदीव ले जाने की क्षमता होती है। इनमें कैंसिलेशन सबसे अहम संकेत है कि लोग अपनी यात्रा योजनाएं बदल रहे हैं।

वहीं, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आदि के बयानों के बाद बुकिंग में भी 20 प्रतिशत तक कमी आई है। माधव के अनुसार लोग नई जगहों को तलाश रहे हैं। इसका फायदा लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार को मिलेगा।

 30% indians canceled Maldives trip in three days after Moijju government Messing with India


कंपनी दे रही 100% रिफंड

भारत के खिलाफ मालदीव के नेताओं के बयानों से नाराज जो लोग अपनी मालदीव यात्रा रद्द करना चाहते हैं, यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थ्रिलोफीलिया ने उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड देने की घोषणा की है। उन्हें इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि टिकट पर रिफंड की सुविधा आने वाले महीनों के लिए निर्धारित यात्राएं रद्द करने पर भी दी जा रही है। कंपनी अधिकारी ने कहा-लोग यहां मानसिक शांति के लिए जाते हैं, यह सुनिश्चित करना कंपनी का भी काम है।

ये भी पढ़ें: PM किसान सम्मान निधि को दोगुना करने जा रही मोदी सरकार! लोकसभा चुनाव से पहले महिला किसानों को मिलेगा तोहफा

Hindi News / National News / भारत से पंगा लेना मोइज्जू सरकार को पड़ा भारी, तीन दिन में 30% भारतीयों ने कैंसिल की मालदीव ट्रीप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.