scriptPulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले के शहीदों को देश कर रहा नमन, लोगों ने कहा- न भूलेंगे न करेंगे माफ! | 3 years of Pulwama Attack: The day when India lost 40 valiant warriors | Patrika News
राष्ट्रीय

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले के शहीदों को देश कर रहा नमन, लोगों ने कहा- न भूलेंगे न करेंगे माफ!

3 years of Pulwama Attack: वर्ष 2019 में 14 फरवरी के दिन ही पुलवामा में हुए कायराना हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे। देश उन्हें आज नमन कर रहा है!

Feb 14, 2022 / 09:54 am

Mahima Pandey

3 years of Pulwama Attack: The day when India lost 40 valiant warriors

3 years of Pulwama Attack: The day when India lost 40 valiant warriors

भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों का भला चाहा है परंतु चीन हो या पाकिस्तान इन देशों ने भारत के खिलाफ साजिश ही रची है। इन दोनों देशों की नापाक हरकतों के कारण भारत के सैनिकों को अपनी जान गँवानी पड़ी है। जब दुनिया 14 फरवरी को प्यार के नशे में डूबी थी तब पाकिस्तान ने अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के कारण वर्ष 2019 में 14 फरवरी को देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज उस आतंकी हमले की बरसी है।
भारत आज कायरतापूर्ण आतंकी हमले की तीसरी बरसी मना रहा है और शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद करता है। आज देश की जनता और नेता शहीदों को नमन कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, “तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।
गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।

राष्ट्र की सेवा करते हुए #Pulwama हमले में अपने जीवन को बलिदान कर देने वाले भारत के वीरों को प्रणाम करता हूं। आप जैसे वीर सपूतों पर देश का कण-कण युगों-युगों तक ऋणी रहेगा। जय हिन्द!”
https://twitter.com/hashtag/Pulwama?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया पर #BlackDay ट्रेंड हो रहा है और लोगों ने भी देश के शहीदों को नमन किया तो कुछ ने आतंकियों क्व खिलाफ गुस्सा जाहीर किया।

एक यूजर ने लिखा, “ब्लैक डे फॉर इंडिया , पुलवामा अटैक (14 फरवरी 2019)। पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों को नमन। आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव आपका ऋणी रहेगा। कभी भूले नहीं कभी माफ़ नहीं करेंगे!”

एक और यूजर ने लिखा, “फरवरी 14th 2019। हम उनके आभारी हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। साथ ही उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य और धन के लिए प्रार्थना करें”

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PulwamaTerrorAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने CRPF के वाहन को निशाना बनाया था और बम ब्लास्ट किया था। इस हमले में देश के अपने 40 वीर सपूतों को खो दिया था।

Hindi News / National News / Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले के शहीदों को देश कर रहा नमन, लोगों ने कहा- न भूलेंगे न करेंगे माफ!

ट्रेंडिंग वीडियो