मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, “तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।
गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।
राष्ट्र की सेवा करते हुए #Pulwama हमले में अपने जीवन को बलिदान कर देने वाले भारत के वीरों को प्रणाम करता हूं। आप जैसे वीर सपूतों पर देश का कण-कण युगों-युगों तक ऋणी रहेगा। जय हिन्द!”
एक यूजर ने लिखा, “ब्लैक डे फॉर इंडिया , पुलवामा अटैक (14 फरवरी 2019)। पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों को नमन। आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव आपका ऋणी रहेगा। कभी भूले नहीं कभी माफ़ नहीं करेंगे!”
एक और यूजर ने लिखा, “फरवरी 14th 2019। हम उनके आभारी हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। साथ ही उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य और धन के लिए प्रार्थना करें”