दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा जिले (Pulwama district) के चांदगाम इलाके में 3 आतंकी छुपे हैं। तड़के सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लियाऔर आतंकियों को सरेन्डर करने को कहा, परंतु आतंकियों ने ऐसा नहीं किया। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इन आतंकियों में से एक पाकिस्तान का नागरिक था। इन आतंकियों के पास से 2 M-4 कार्बाइन्स, एक AK-47 रायफल और अन्य विस्फोटक बरामद किये गए हैं। इसकी जानकारी कश्मीर के IGP ने दी है।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने 4 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। ये दोनों ही लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य थे। बता दें कि दिसंबर माह से अब तक मुठभेड़ में 7 पाकिस्तानी समेत 29 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने 4 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। ये दोनों ही लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य थे। बता दें कि दिसंबर माह से अब तक मुठभेड़ में 7 पाकिस्तानी समेत 29 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।