scriptदेर रात फार्महाउस में हो रही थी पार्टी, 21 लड़के 14 लड़कियां थी मौजूद, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश | 21 men and 14 women attended rave party at farmhouse Cyberabad | Patrika News
राष्ट्रीय

देर रात फार्महाउस में हो रही थी पार्टी, 21 लड़के 14 लड़कियां थी मौजूद, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

Rave Party: फार्महाउस में पार्टी में 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं, पुलिस ने पार्टी से 10.5 लीटर की कुल विदेशी शराब की सात अनधिकृत बोतलें और भारत में बनी 10 बोतलें जब्त कीं।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 05:42 pm

Anish Shekhar

Rave Party Raid: हैदराबाद पुलिस ने रविवार को 35 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी बिना अनुमति के शराब पार्टी में शामिल हो रहे थे। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में से एक में ड्रग्स की पुष्टि भी हुई है। यह पार्टी रंगारेड्डी जिले में पूर्व तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) के एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाले एक फार्महाउस में आयोजित की गई थी।

बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त

26-27 अक्टूबर की रात जनवाड़ा में अपने फार्महाउस पर छापेमारी के बाद नरसिंगी पुलिस ने व्यवसायी राज पकाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई विशेष अभियान दल (एसओटी) और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, फार्महाउस में पार्टी में 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं, जहां सार्वजनिक आबकारी विभाग से आवश्यक परमिट के बिना शराब परोसी गई थी। अधिकारियों ने 10.5 लीटर की कुल विदेशी शराब की सात अनधिकृत बोतलें और भारत में बनी 10 बोतलें जब्त कीं। बीजेपी प्रवक्ता डॉ.बी.एल.श्रीनिवास सोलंकी ने अपनी X आईडी से तस्वीरे भी शेयर की है।

एक व्यक्ति में कोकीन पाया गया

छापे के दौरान, पुलिस को नशीली दवाओं के इस्तेमाल का संदेह हुआ और ड्रग किट के साथ उपस्थित पुरुषों का परीक्षण किया गया। विजय मद्दुरी नामक एक व्यक्ति में कोकीन पाया गया। बाद में उसे पुष्टिकरण रक्त परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया और मोकिला पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आगे की जांच से पता चला कि राज पकाला, जो केटीआर का साला है, ने बिना आबकारी लाइसेंस के पार्टी की मेज़बानी की थी। शराब के अवैध कब्जे के कारण, उन पर आबकारी अधिनियम की धारा 9 के साथ धारा 34 ए और 34 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं, जैसा कि राज्य आबकारी टास्क फोर्स द्वारा प्रलेखित किया गया है।

राजनीति हुई शुरू

विधान परिषद के सदस्य बालमूरी वेंकट ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं। कुछ बड़े नेता ड्रग्स ले रहे हैं और उन पार्टियों में शामिल हो रहे हैं।”

घटना की गहन जांच की मांग करते हुए सांसद अनिल कुमार यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। केटीआर के साले राज पकाला ने अपने फार्म हाउस में ड्रग्स और विदेशी मीडिया के साथ पार्टी की। इससे राज्य में ड्रग माफिया को बढ़ावा मिल रहा है।”
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और करीमनगर के भाजपा सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा, “एक फार्महाउस में रेव पार्टी की खबरें आई हैं। मैं सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं। पहले बीआरएस पार्टी ने केसीआर के परिवार के सदस्यों को इन मामलों से बचाया था, लेकिन कांग्रेस सरकार को याद रखना चाहिए कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो जनता जवाबी कार्रवाई करेगी।”

Hindi News / National News / देर रात फार्महाउस में हो रही थी पार्टी, 21 लड़के 14 लड़कियां थी मौजूद, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो