राष्ट्रीय

पूरे देश में 2 साल का स्पेशल B.Ed कोर्स बंद, अब चार साल के स्पेशल कोर्स से ही बन पाएंगे टीचर

B.Ed Course: भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) ने चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

Jan 08, 2024 / 09:35 am

Prashant Tiwari


देश भर में अब होने वाले दो साल के स्पेशल बीएड कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। अगले शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से सिर्फ चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता मिलेगी। भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि आरसीआई ही देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराए जा रहे स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता देती है। बता दें कि आरसीआई ने अपने सर्कुलर में साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि पूरे देश में ऐसे करीब 1000 संस्थान / विश्वविद्यालय हैं, जहां यह कोर्स कराया जा रहा है।

 

आरसीआई के सचिव ने दी जानकारी

भारतीय पुनर्वास परिषद आरसीआई के सचिव विकास त्रिवेदी की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि एनसीटीई ने नई शैक्षिणीक नीति (एनईपी) 2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम का प्रावधान रखा है। इसके मद्देनजर आरसीआई ने भी चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को ही संचालित किए जाने का फैसला किया है। आगामी सत्र से आरसीआई की ओर से सिर्फ चार वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) पाठ्यक्रम की ही मान्यता दी जाएगी।

 

क्या होता है स्पेशल बीएड कोर्स

दरअसल, स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सुनने, बोलने व अक्षमता, दृष्टि बाधित, मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है। आरसीआई ने कहा है कि जो भी संस्थान चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड स्पेशल एजुकेशन कोर्स (एनसीटीई के चार वर्षीय आईटीईपी कोर्स की तरह) करवाना चाहते हैं, वे अगले अकादमिक सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

प्रवक्ता बोले जल्द फैसला लिया जाएगा

बताया जा रहा है कि एनसीटीई स्पेशल बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स का नया सिलेबस तैयार कर रही है। इस कोर्स को आरसीआई लागू करेगी। एनसीटीई का सिलेबस स्पेशल छात्रों की जरूरतों के अनुरूप ही डिजाइन किया जा रहा है। इस संबंध में लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय का कहना है कि दो वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) पाठ्यक्रम के भविष्य को लेकर निर्णय विवि की कार्य परिषद बैठक में लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: भूल जाइए सस्ते पेट्रोल-डीजल की बात, इस वजह से मोदी सरकार नहीं घटाएगी दाम!

Hindi News / National News / पूरे देश में 2 साल का स्पेशल B.Ed कोर्स बंद, अब चार साल के स्पेशल कोर्स से ही बन पाएंगे टीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.