राष्ट्रीय

तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान में सवार दो पायलट की मौत हो गई है।

Dec 04, 2023 / 11:57 am

Shaitan Prajapat

IAF Plane Crash: तेलंगाना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का ट्रेनिंग विमान सोमवार को क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायसेना ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। उसमें 2 पायलट सवार थे। हालांकि, किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के पास हुई इस हादसे पर दुख जताया है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हादसे में दोनों पायलट की मौत
भारतीय वायु सेना ने कहा, एएफए हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह गहरे अफसोस के साथ आईएएफ पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने राज्य चुनाव में INDIA को नहीं दिया तवज्जो, कोई नाराज… तो कोई उड़ा रहा मजाक




यह भी पढ़ें

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा, जानिए कहां कितनी हुई बढ़ोतरी

Hindi News / National News / तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.