‘रोटी बेचने वालों को दी पांच एकड़ भूमि’
उन्होंने आगे कहा, “सरकार ने कई बार सड़क चौड़ीकरण और उद्योगों के विकास का वादा किया है, लेकिन जमीन पर क्या हुआ? क्या वास्तव में कोई बदलाव आया है? झारखंड की स्थिति का आकलन करते हुए, आप यह पूछ रहे हैं कि क्या रोटी बेचने वालों को दी गई पांच एकड़ भूमि का कोई परिणाम निकला? जब सरकार हरियाणा में कहती है कि उसने एक महीने में लाखों युवाओं को नौकरी दी है, तो यह सवाल उठता है कि वह कहां है। अगर न तो कोई विज्ञापन निकला और न ही कोई आवेदन पत्र, तो नौकरी देने का वादा कैसे पूरा हुआ?”
‘मोदी पहुंचे तो सभा छोड़ कर जाने लगे लोग’
उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा कि जब प्रधानमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे, तो वहां उपस्थित लोगों की संख्या तेजी से कम होने लगी। यह दर्शाता है कि लोग इन वादों से थक गए हैं और समझते हैं कि उन्हें धोखे में रखा जा रहा है। जब लोग सोचते हैं कि वोट देने का कोई मतलब नहीं, तो वे भाषण सुनने में क्यों दिलचस्पी लेंगे?” उन्होंने कहा, “सरकार ने आदिवासियों के अधिकारों की बात की है। लेकिन, क्या वास्तव में उनके धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं? महिलाओं के लिए 2025 तक 35 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया था, लेकिन आज तक जनगणना का भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यह महिलाओं का अपमान है, क्योंकि जो कानून पास किया गया है, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
‘समाज में बढ़ रहा असंतोष’
उन्होंने कहा, “आपके पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का उल्लेख करते हुए, यह स्पष्ट होता है कि स्थानीय राजनीति में भी गहरी निराशा है। ये सभी बातें दर्शाती हैं कि सत्ता में बैठे लोग अपने वादों को निभाने में विफल रहे हैं, और इससे समाज में असंतोष बढ़ रहा है। यह एक महत्वपूर्ण समय है जब लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने की जरूरत है और सच्चाई की मांग करनी चाहिए।”