राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जानिए क्या होता है डेटोनेटर और कैसे होता है इस्तेमाल?

Detonator: पश्चिम बंगाल के वीर भूमि जिले से पुलिस ने भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया है। इसे एक बंद पड़ी पत्थर की खदान से जब्त किया गया है।

Dec 17, 2023 / 05:30 pm

Shivam Shukla

पश्चिम बंगाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार देर शाम एक पत्थर की खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक शनिवार शाम को चंदनपुर क्षेत्र में एक खाली खदान से बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए विस्फोटक में डेटोनेटर के 150 बक्से और 14 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं।”

पत्थर की खदान से मिला विस्फोटक

पुलिस ने आगे कहा कि खदान के मालिक कालीन हांदा की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और तब से खदान लावारिस हालत में पड़ी हुई है। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है। एनआईए पहले से ही 30 जून 2022 को बीरभूम जिले के मुहम्मदबाजार इलाके में एक यात्री वैन से 81,000 डेटोनेटर की बरामदगी से संबंधित एक पुराने मामले की जांच कर रही है।

क्या होता है डेटोनेटर

डेटोनेटर की मदद से बम को ट्रिगर किया जाता है। इसका इस्तेमाल गड्ढा खोदकर छुपाए गए बमों आईईडी में किया जाता है। डेटोनेटर से बम की विस्फोटक क्षमता बढ़ जाती है। नक्सली आमतौर पर ऐसे ही बमों का उपयोग करते हैं।

Hindi News / National News / पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जानिए क्या होता है डेटोनेटर और कैसे होता है इस्तेमाल?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.