गठबंधन पर हुई चर्चा
बीजेडी उपाध्यक्ष और विधायक देबी प्रसाद मिश्रा ने चर्चा की पुष्टि की, लेकिन गठबंधन के गठन की पुष्टि नहीं की। नवीन निवास में बैठक के बाद विधायक देबी प्रसाद मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि बीजू जनता दल ओडिशा के लोगों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देगा। हां, इस मुद्दे (गठबंधन) पर चर्चा हुई। बीजेडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
‘अंतिम निर्णय पार्टी के नेतृत्व पर निर्भर’
भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता और सांसद जुएल ओराम ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बीजेडी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन पर चर्चा की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर है। सांसद ने कहा कि हां, अन्य मुद्दों के अलावा गठबंधन पर भी चर्चा हुई। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा। बतो दें कि बीजेडी-बीजेपी समझौता 1998 में वरिष्ठ नेताओं बिजय महापात्र और दिवंगत प्रमोद महाजन द्वारा आयोजित किया गया था।