script15 IPOs launched: सितंबर में टूटेगा 14 साल का रिकॉर्ड, बाजार में होगी निवेशकों पर पैसों की बारिश | 15 IPOs launched: 14 years old record will be broken in September, will raise Rs 21,000 crore | Patrika News
राष्ट्रीय

15 IPOs launched: सितंबर में टूटेगा 14 साल का रिकॉर्ड, बाजार में होगी निवेशकों पर पैसों की बारिश

15 IPOs launched: सितंबर में निवेशकों को कमाई के खूब मौके मिलने वाले हैं। इस माह आईपीओ लॉन्चिंग का रिकॉर्ड टूट सकता है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 02:20 pm

Shaitan Prajapat

15 IPOs launched: सितंबर में निवेशकों को कमाई के खूब मौके मिलने वाले हैं। इस माह आईपीओ लॉन्चिंग का रिकॉर्ड टूट सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में 15 से अधिक कंपनियां कम से कम 21,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं। इससे पहले सितंबर, 2010 में रिकॉर्ड 15 आईपीओ बाजार में लिस्ट हुए थे। यानी 14 साल का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। इस महीने मेनबोर्ड में अब तक बाजार स्टाइल रिटेल और गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ लॉन्च हो चुका है।

सितंबर में टूटेगा 14 साल का रिकॉर्ड

वहीं, श्रीतिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर तक खुला हुआ है। जबकि बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टोलीन टायर्स और क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा। वहीं पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1100 करोड़ का आईपीओ 10 सितंबर को लॉन्च होगा। अगले एक हफ्ते में एसएमई सेगमेंट में भी कम के कम 8 आईपीओ लॉन्च होंगे। इसके अलावा भी इस माह कुछ अन्य कंपनियों के आईपीओ भी आने की उम्मीद है, लेकिन उनकी तारीखों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट

यह भी पढ़ें

बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप


इस माह आएंगे ये आईपीओ

कंपनी आईपीओ साइज
एफकॉन्स इंफ्रा 7,000
बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560
निवाबुपा हेल्थ इंश्योरेंस 3,000
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 1,100
क्रॉस लिमिटेड 500
वेस्टर्न कैरियर्स 500
नॉर्दर्न आर्क 500
आरकेड डेवलपर्स 430
शिवालिक इंजीनियर्स 335
टोलीन टायर्स 230
श्रीतिरुपति एग्रो 170
डिफ्यूजन इंजीनियर्स 150
(आईपीओ साइज करोड़ रुपए में)

Hindi News / National News / 15 IPOs launched: सितंबर में टूटेगा 14 साल का रिकॉर्ड, बाजार में होगी निवेशकों पर पैसों की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो