राष्ट्रीय

बिहार में काल बना कोहरा! अलग अलग हादसों में 10 लोगों की मौत

बिहार के गया और कटिहार जिले में सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक फरार हो जाने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया।

Jan 10, 2023 / 08:43 am

Shaitan Prajapat

road accidents

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के चलते कई राज्यों में सड़क दुर्घटनाएं होने की खबर हैं। बिहार में भी कोहरे का कहर देखने को मिला है। बिहार के गया और कटिहार जिले में अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।


कटिहार जिले में रात को एक तेज रफ्तार ट्रक के तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में सात लोगों की जान चली गई है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर रात करीब 8.30 बजे हुआ। हादसे में चालक सहित ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। तिपहिया वाहन खेरिया पंचायत के एक गांव के एक परिवार ने किराए पर लिया था।


इस घटना के बाद ट्रक फरार हो जाने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया। एसडीपीओ ओम प्रकाश और कोढ़ा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटा कर आगे की प्रक्रिया में जुटे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आगे निकलने के प्रयास में एक ट्रक ने तिपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।


गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) शामिल हैं। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मिस्बाह और तंजीर सगे भाई थे।

Hindi News / National News / बिहार में काल बना कोहरा! अलग अलग हादसों में 10 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.