राष्ट्रीय

New Rules: 1 जुलाई से देशभर में हो रहे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देंखे लिस्ट

New Rule from 1 July 2024: हर महीने की पहली तारीख को पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव होता है। कल 1 जुलाई 2024 से कई नियम बदल जाएंगे। इसमें नए नियम क्रेडिट कार्ड (Credit Card), मोबाइल सिम (Mobile Sim Recharge),नए कानून (New Criminal Laws) और बैंक (Bank) से जुड़े नियम है। यह सब आम आदमी और उसकी जेब पर सीधा असर डालने वालें है।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 12:30 pm

Akash Sharma

1 July 2024

New Rules 1 July: जुलाई 2024 के शुरुआत के साथ ही देश में कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं 1 जुलाई से कई बदले हुए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसके साथ ही जुलाई महीने के बीच में भी कुछ नियमों में बदलाव होंगे। ऐसे में आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।
नए नियम क्रेडिट कार्ड, मोबाइल सिम, कानून, रिचार्ज और बैंक से जुड़े हैं। 

1 july 2024 Sim card new rules

सिम कार्ड पोर्ट नियम (Sim Card Port Rules)

1 जुलाई से सिम कार्ड संबंधित नियम में भी बदलाव होने वाला है। TRAI ने सुरक्षा के लिहाज से नियम में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव किया जा रहा है। इसमें सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर ग्राहक को नए सिम के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले स्टोर से नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब 7 दिन के बाद ही नया सिम मिल पाएगा।
Jio, Airtel, Vodafone services will become expensive

महंगे हो जाएंगे Jio, Airtel, Vodafone के रिजार्ज

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया तीनों कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसमें से Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई और वोडाफोन-आईडिया की नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। ऐसे में अगर आप इन तारीखों से पहले रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए तक बचा सकते हैं।
Credit Card Bill Payments

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में बदलाव (Credit Card Bill Payments)

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payments) से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होनेवाला है। इसके बाद कुछ प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए रेग्युलेशन के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए। अब 1 जुलाई से BBPS  के जरिए बिलिंग करनी होगी।
New Three Criminal laws

तीन नए आपराधिक कानून होंगे लागू (New Three Criminal laws)

देश में 1 जुलाई को सबसे बड़ा बदलाव दण्ड आधारित न्याय प्रणाली के लिए पुराने आपराधिक कानूनों की जगह अब 3 नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं।  तीन नए कानून में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कानून हैं।
paytm payment bank

Paytm बैंक का इनएक्टिव वॉलेट होगा बंद 

पेटीएम पेमेंट बैंक(Paytm Payment Bank) के इनएक्टिव वॉलेट 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिये जाएंगे। बता दें कि इसमें पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें जीरो बैलेंस है उन वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा। सभी प्रभावित यूजर्स को 30 दिन पहले जानकारी दे दी जाएगी।
bank holidays in july 2024

जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई 2024 में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। बाकि 7 दिन त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम के कारण छुट्टी रहेगी। बैंक की छुट्टी के दिन ATM , कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं। बता दें कि जुलाई में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

Hindi News / National News / New Rules: 1 जुलाई से देशभर में हो रहे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देंखे लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.