घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना की जानकारी जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जिला अग्निशमन अधिकारी ने गैस रिसाव और उसके बाद हुई मौत की खबर की पुष्टि की है। गैस रिसाव किन कारणों से हुई है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
मैनेजर ने की घटना को छिपाने की कोशिश
गौरतलब है कि मैनेजर ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की। दरअसल, किसी ने भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने आग बुझाने के लिए कास्टिक सोडा डालने की कोशिश की। गैस रिसाव के बारे में अस्पताल ने ही अधिकारियों को सूचित किया था, फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं किया।
महाराष्ट्र में भी हुई थी गैस रिसाव की घटना
बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 9 लोग घायल हो गए थे। 22 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में विस्फोट के कारण गैस रिसाव हुआ था।