नरसिंहपुर

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से कई गुना अमीर हैं उनकी पत्नी, करोड़ों की संपत्ति का ऐसे हुआ खुलासा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के नामांकन पत्र पर गौर करें तो उनके पास हाथ में सिर्फ नगद एक लाख रुपए ही हैं।

नरसिंहपुरOct 26, 2023 / 09:20 pm

Faiz

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से कई गुना अमीर हैं उनकी पत्नी, करोड़ों की संपत्ति का ऐसे हुआ खुलासा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मुकाबले उनकी पत्नी ज्यादा अमीर हैं। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पास जहां दो करोड़ की संपत्ति है तो वहीं उनकी पत्नी पुष्पलता पटेल के पास सवा चार करोड़ की संपत्ति है। दरअसल, इस बात का खुलासा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जारी किए गए नामांकन से हुआ है। आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाली नरसिंहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। नामांकन जमा करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रहलाद पटेल के साथ मौजूद थे। नामांकन पत्र पर गौर करें तो पटेल के पास हाथ में सिर्फ नगद एक लाख रुपए ही हैं।


इसके अलावा प्रहलाद पटेल के सेविंग बैंक अकाउंट में 6.03 लाख रुपए जमा हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी के बैंक खाते में 6.42 लाख रुपए हैं। पत्नी के पास सात लाख से ज्यादा की अन्य नगद रकम भी है। इसके अलावा उनके पास 105 तोला सोना और 12 किलो चांदी भी है। यही नहीं पुष्पलता पटेल का शुगर मिल में 28 लाख का शेयर भी हैं। इसके अलावा पटेल के पीएफ खाते में 16 लाख और 15 लाख की एलआईसी पॉलिसी है। पटेल के पास जर्मन मेड रिवाल्वर, 12 बोर राइफल और एक अन्य हथियार है। इस सब के बावजूद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से ज्यादा उनकी पत्नी पुष्पलता पटेल धनवान हैं। पटेल के पास 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति तो उनकी पत्नी के पास कुल 4.20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

 

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : 3 दिन एमपी में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा का घोषणा पत्र करेंगे जारी


सीएम शिवराज की जनता से अपील

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले की जनता से अपील की कि, वो भाजपा के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं और बीजेपी को विकास के नए रिकॉर्ड कायम करने का मौका दें। सीएम शिवराज ने कहा कि, पीएम मोदी और बीजेपी ही है जो भारत के नए विकास की इबारत लिख सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जनता को संकल्प दिलाया कि वे बीजेपी को वोट दें। सीएम शिवराज ने नरसिंहपुर में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल के नामांकन भरने से पहले आयोजित जनसभा के दौरान ये बात कही थी।

 

यह भी पढ़ें- अचानक एमपी आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, खास है वजह


यहां से चुनाव लड़ना मेरा सौभाग्य

जनसभा में केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर सीट से प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल, गोटेगांव से प्रत्याशी महेंद्र नागेश, तेंदूखेड़ा से प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह (मुलायम भैया) और गाडरवारा से प्रत्याशी सांसद उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रहलाद पटेल ने कहा कि, वो हर चुनौती को स्वीकार करते हैं और पूरी ईमानदारी से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भगवान नरसिंह के अनन्य भक्त का नाम भी प्रहलाद है और मेरा नाम भी प्रहलाद है। ये निश्चित ही शुभ संयोग है। पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि से पहली बार चुनाव मैदान में हूं, ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है।

Hindi News / Narsinghpur / केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से कई गुना अमीर हैं उनकी पत्नी, करोड़ों की संपत्ति का ऐसे हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.