नरसिंहपुर

मंडी बनी ट्रकों का अड्डा खड़े रहते दर्जनों ट्रक

सीजन पर किसानों को होती परेशानी

नरसिंहपुरOct 24, 2018 / 05:14 pm

ajay khare

Truck

गाडरवारा। स्थानीय नई गल्ला मंडी में तहसील के अलावा दूर.दूर के किसान अपनी उपज का विक्रय करने आते हैं। गाडरवारा मंडी जिले की प्रमुख मंडी में शुमार है, जिसमें सीजन के दौरान भारी मात्रा में अनाज की आवक होती है। बताया जाता है जवाहर कृषि उपज मंडी गाडरवारा 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल लगभग 54 एकड़ में फैली हुई है। लेकिन मंडी परिसर में सीजन के दौरान किसानों को अपने वाहन खड़े करने में भी परेशानी होती है। क्योंकि मंडी परिसर में दिन रात दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं। इसे लेकर पूर्व में मंडी प्रबंधन द्वारा कुछ प्रयास भी किए गए। लेकिन इनका परिपालन ठीक से न किए जाने के चलते मंडी को इस समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही। बीते कई दिनों से मंडी में अनेकों ट्रक खड़े देखे जा रहे हैं। इनमें से कुछ ट्रक मंडी के शेडों के आसपास खड़े हुए हैं। ऐसे में आवक बढऩे पर किसानों को परेशानी होने से इंकार नही किया जा सकता। सूत्रों के अनुसार कुछ ट्रांसपोर्टर मंडी को ट्रकों का अघोषित पार्किंग स्थल बनाए हुए हैं। इन दिनों ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में कुछ कमी आने कई ट्रक तो लगातार मंडी में ही खड़े रहते हैं। बताया जाता है सितंबर में, मंडी में सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजन के समय मंडी से ट्रक हटाए गए थे। लेकिन यात्रा जाते ही मंडी में पुन: ट्रक बदस्तूर खड़े होने लगे हैं। आने वाले दिनों में मंडी में धान की आवक होगी जो पीछे के शेडों में खरीदी जाती है। उस दौरान ट्रक न हटने से किसानों के ट्रेक्टर ट्राली आने जाने में परेशानी होने की आशंका किसानों ने जताई है।
मंडी में निर्माण सामग्री के भी अंबार
ट्रकों के अलावा मंडी में जहां पड़ी गिटटी के ढेर भी देखे जा सकते हैं। बीते दिनों मंडी प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराने पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से ढेर लगे हुए हैं। साथ ही ट्रक जहां तहां मंडी परिसर में खड़े देखे जा सकते हैं। किसान एवं मंडी हित में शासकीय परिसर से ट्रक एवं निर्माण सामग्री हटवाने की अपेक्षा जताई गई है।

Hindi News / Narsinghpur / मंडी बनी ट्रकों का अड्डा खड़े रहते दर्जनों ट्रक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.