नरसिंहपुर

भाईदूज से पहले घर में मातम, पिता के हाथों बिल्ली की जगह मर गया बेटा

एक पिता को क्या मालूम था कि उनके द्वारा फेंके जा रहे हंसिये से ही उनके इकलौते बेटे की मौत हो जाएगी, उन्होंने बिल्ली को मारने के लिए हंसिया फेंका था, लेकिन वह अचानक उनके बेटे के सिर पर जा लगा, जिससे बेटे की मौत हो गई, हालात ये हुए कि चाहकर भी पिता अपने बेटे को बचा नहीं सका।

नरसिंहपुरOct 27, 2022 / 11:08 am

Subodh Tripathi

गोटेगांव/नरसिंहपुर. गोटेगांव थाना क्षेत्र के बूढ़ा मबई गांव में बिल्ली की खीझ ने घर का चिराग बुझा दिया। बिल्ली को मारने के लिए पिता की ओर से फेंके गए हंसिया ने इकलौते पुत्र की जान ले ली। भाईदूज के पहले हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया।

घटना मंगलवार की रात की है। पुलिस के अनुसार केदार पटेल के घर एक बिल्ली घुस आई थी। जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो परेशान केदार इतने भड़क गए कि हंसिया उठा लिया। वे बिल्ली की ताक में छिपे थे, जैसे ही वह दिखी तो हंसिया से हमला कर दिया, लेकिन यह वार उसे नहीं लगा, बल्कि हंसिया इकलौते बेटे अभिषेक (18) के सिर पर धंस गया। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के हाथों में ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : कल से खुल जाएंगे सभी स्कूल, दो दिन बाद फिर छुट्टी

इस अप्रत्याशित घटना से परिवार सदमे में है। भाईदूज होने के कारण माहौल और अधिक कारुणिक हो गया। गांव वाले भी मातम में डूब गए। सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि यह कैसी होनी है कि पिता के हाथों ही पुत्र की जान चली गई।

Hindi News / Narsinghpur / भाईदूज से पहले घर में मातम, पिता के हाथों बिल्ली की जगह मर गया बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.