नरसिंहपुर. कोरोना के डर के बीच लोगों को भयमुक्त करने व इससे बचाव के लिए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी आगे आए। लॉक डाउन के समय घर में बने रहने के इस समय को उन्होंने व्यर्थ नहीं जाने दिया। उन्होंने इस दौरान अपने घर से जरूरतमंदों को मास्क प्रदान किए और प्रशासन के लॉक डाउन में सहयोग प्रदान करने को कहा। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के संगठन से इस महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान देने को कहा। भाजपा के सभी ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों को फोन कर प्रशासन का सहयोग करने को कहा । उन्हें निर्देश दिए कि यदि कोई बीमार व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें उसे जिला अस्पताल पहुंचाएं और लॉक डाउन की इस स्थिति में यदि किसी के घर राशन पानी नहीं है तो इसकी भी व्यवस्था करें। साथ ही लोगों को जागरूक करते रहें और कहीं भी लोगों को एकत्र न होने दें।
———–
Hindi News / Narsinghpur / राज्यसभा सांसद ने बांटे मास्क, मंडल पदाधिकारियों से कहा लोगों को जागरूक करते रहें