स्थानीय चीचली रेलवे गेट पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब गेटमैन द्वारा खोला गया रेलवे गेट अचानक आधा खुलकर नीचे जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब रेलवे गेट नीचे गिरा उस वक्त गेट से एक मिनी बस गुजर रही थी। जिससे एक ओर का गेट उसपर आकर गिरा। वहीं दूसरा गेट सीधे नीचे गिरने से लोग दोनों गेटों के बीच रेलवे लाइन पर फंस गए। इससे करीब पांच मिनट तक गेट बंद रहा।
नरसिंहपुर•Jan 11, 2019 / 02:21 pm•
ajay khare
railway gate repairing work at jaipur
Hindi News / Narsinghpur / खुलते समय अचानक नीचे जा गिरा रेलवे गेट : हादसा टला