न बारात में आया हेलीकॉप्टर न विदाई में..
पूरा मामला इस तरह है कि नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के मालीवाड़ा के रहने वाले किसान गिरवर पटेल के बेटे की शादी 2 मई 2019 को हुई थी। किसान गिरवर ने 2 मई को बारात ले जाने और 3 मई को दुल्हन को विदा कर घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था। करीब 9 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर की बुकिंग हुई थी जिसमें से कुछ पैसे एडवांस के रूप में भी दे दिए थे और करीब एक लाख रूपए परमीशन वगैरह लेने में खर्च किए थे। लेकिन न तो बारात के वक्त हेलीकॉप्टर आया और न ही विदाई के वक्त जिसके कारण गिरवर की काफी किरकिरी हुई। इससे नाराज किसान गिरवर ने उपभोक्ता फोरम का रूख किया और एविएशन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यह भी पढ़ें