वोट के साथ मांगे नोट: तेंदूखेड़ा के डोभी में सीएम ने वोट के साथ नोट भी मांगे। सीएम के आह्वान पर कुछ लोगों ने रुपए जमा कराए। मुख्यमंत्री शिवराज ने तुम तो ठहरे परदेशी, परदेशियों से न अंखिया मिलाना गीत की लाइनें गाकर समर्थन मांगा।
सागर में रोड शो
सागर. सीएम शिवराज ने मंगलवार को रोड शो किया। लोगों ने लगभग 59 स्थानों पर सीएम का स्वागत किया। महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिए आभार जताया तो इस दौरान सीएम ने भी स्नेह जताया।