नरसिंहपुर

70 पुलिस गार्डों के साथ किया जेल का निरीक्षण

पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की टीम ने जेल का निरीक्षण किया। एसपी डीएस भदौरिया,कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक अभिषेक राजन ने लगभग 70 पुलिस गार्ड के साथ बुधवार को केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण

नरसिंहपुरOct 17, 2018 / 08:29 pm

ajay khare

inspection

नरसिंहपुर। पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की टीम ने जेल का निरीक्षण किया। एसपी डीएस भदौरिया,कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक अभिषेक राजन ने लगभग 70 पुलिस गार्ड के साथ बुधवार को केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । जेल के अंदर स्थित जेल अस्पताल वार्ड, पाकशाला, मुलाकात रुम, अष्टाकोण कार्यालय, जेल में संचालित उद्योग, महिला वार्ड सहित जेल के सभी वार्ड, बैरकों एवं अन्य स्थानों की सूक्ष्मता से तलाशी ली गयी । निरीक्षण दल में शामिल पुलिस बल द्वारा पुरूष बंदियों की तलाशी ली गई। निरीक्षण दल में शामिल महिला अधिकारियों द्वारा महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। बंदियो ंको दिये जाने वाले भोजन, वस्त्र, दैनिक उपयोग की सामग्री, उपचार आदि की जांच की । जेल प्रशासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सामग्री एवं अन्य समस्याओंं के संबंध में बंदियों से पूछताछ की गई। लगभग 1 घण्टा 30 मिनिट तक की गयी जेल के भीतरी भाग की तलाशी के दौरान जेल के अंदर कोई भी अवैध एवं प्रतिबंधात्मक सामग्री नही पायी गयी । जेल अभिरक्षा में तैनात अधिकारी एवं सुरक्षा गार्ड सतर्क एवं सजग पाये गये । जेल नियमों एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से केन्द्रीय जेल का संचालन ठीक प्रकार से होना पाया गया । निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा स्टाफ उपस्थित रहा।

सेक्टर अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूरी गंभीरता से करें

नरसिंहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सेक्टर अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूरी गंभीरता से करें। कोताही या ढिलाई बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में शासकीय अमला पूरी तरह निष्पक्ष रहे और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। किसी भी नये कार्य की न तो स्वीकृति ही दी जाये और ना ही कोई नया कार्य शुरू किया जाए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 पिंक बूथ बनाये जायेंगे। इसमें सभी निर्वाचन कार्मिक महिलायें होंगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के नगरीय इलाकों में एक मतदान केन्द्र दिव्यांग के लिए होगा। यह मतदान केन्द्र रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में बनाया जायेगा। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए माइक्रो लेबिल पर कार्य योजना तैयार कर डोर टू डोर अभियान चलाने पर जोर दिया। प्रो. राजहंस ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्पडेस्क बनाई जानी है। उन्होंने डाकमत पत्र के बारे में और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गइ बैठक में जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाना है। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें रहनी चाहिये। मतदान केन्द्रों में रैम्प, फर्नीचर, बिजली, टायलेट, छाया, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर आदि से संबंधित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। मतदाताओं को वोट डालने के लिए कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए प्रबंध किये जावें। मतदाता चौपाल का आयोजन मतदान केन्द्र के सभी आश्रित गांवों में किया जावे। मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। शतप्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य पर फोकस करें। मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायें, इसके लिए नवाचार किये जावें। कम्युनिकेशन प्लान अद्यतन रहे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे समीर लकरा, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, डिप्टी कलेक्टर मो. शाहिद खान व संघमित्रा बौद्ध, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखए सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Narsinghpur / 70 पुलिस गार्डों के साथ किया जेल का निरीक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.