बताया जा रहा है कि, सबसे पहले लुटेरों के एक साथी ने बैंक के लंच टाइम के दौरान अंदर प्रवेश किया और पिस्तौल अड़ाकर गार्ड को धक्का देते हुए धमकाया, तब तक उसका दूसरा साथी भी अंदर आ पहुंचा। बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी को डराकर बैंक में रखी लगभग साढ़े चार लाख रुपए नकदी के साथ साथ सोना लूट लिया। इस दौरान बैंक के अंदर लूटपाट करते लुटेरों के अन्य साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर ने सड़क पर खुद को लगाई आग, सुसाइड का LIVE VIDEO आया सामने, इलाज के दौरान मौत
सघन जांच में जुटी पुलिस
डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से एक सफैद रंग की आई-20 कार में सवार होकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मौका मुआयना शुरु कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को दबोचने के लिए अलग – अलग टीमें गठित कर दी हैं। वहीं, मामले की सघन जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। थाना प्रभारी राजपाल बघेल का कहना है कि, जिले की सभी सीमाओं में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी शुरु कर दिया गया है। जल्द से जल्द लुटेरों को दबोच लिया जाएगा।