आपको बता दें कि, ये मामला जिले के गोटेगांव के देवनगर पुराना के किसान गेंदालाल रजक के मक्के के खेत का है, जहां निकले इस 10 फीट लंबे अजगर ने एक जंगली सियार का शिकार करते हुए उसे निकल लिया था। इस अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा और उसे जंगल में छोड़े जाने की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता बोले- ब्राह्मण आपको पागल बनाकर लूटते हैं, महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं, VIDEO
इस टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू, देखें वीडियो…
आपको बता दें कि, अजगर रेस्क्यू करने पहुंची टीम में वन विभाग के वनपाल केके चौहान, वनरक्षक शशांक अग्रवाल, वनरक्षक वसीम खान, वाहन चालक फूल सिंह शामिल थे। हालांकि, इनके साथ ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।