ऐसा ही एक परिवार नरसिंहपुर के गौरादेवी वार्ड में मिला। इस परिवार के एक दो नहीं बल्कि 6 सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। परिवार के अन्य सदस्य कोरंटीन हैं, पूरे इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कोई कहीं आ-जा नहीं सकता। लेकिन ईश्वर के प्रति अथाह श्रद्धा है कि परिवार के सदस्यों ने घर में ही गणेश प्रतिमा स्थापित कर गणेशोत्सव मनाने का संकल्प लिया और आज वो पूरी श्रद्धा-भक्ति से गणेश पूजन कर रहे हैं। विघ्नहर्ता गणेश जी से मन्नत मांग रहे हैं कि उनके परिवार के सदस्य शीघ्र स्वस्थ हो कर घर लौटें। कोरोना वायरस से मानव मात्र को मुक्ति मिले।
बता दें कि गौरादेवी वार्ड के एक ही परिवार के 6 सदस्य कोविड केयर सेंटर गोटेगांवखेड़ा में भर्ती हैं। ऐसे में परिवार के अन्य सदस्य सकुशल रहें। कोरोना वायरस का संक्रमण उन्हें छू भी न सके इसके लिए घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की और रोजाना गीत-संगीत के साथ पूजन कर रहे हैं।
यह तो एक नजीर है, इसी तरह नगर में कई स्थानों पर लोगों ने घरों में प्रतिमाएं स्थापित की हैं और पूरी अकीदत से पूजन-अर्चन जारी है।