scriptनर्मदा नदी में उफान, नागरिकों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन | Flood in Narmada River Administration busy in securing citizens | Patrika News
नरसिंहपुर

नर्मदा नदी में उफान, नागरिकों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

-तेज बारिश का दौर जारी-बरगी बांध के गेट खुले

नरसिंहपुरAug 19, 2020 / 02:53 pm

Ajay Chaturvedi

नर्मदा में बाढ (प्रतीकात्मक फोटो)

नर्मदा में बाढ (प्रतीकात्मक फोटो)

नरसिंहपुर. पिछले तीन दिन से बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से शहरियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ जलजमाव होने से लोगो को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। इस बीच नर्मदा नदी में उफान के चलते ग्रामीण इलाकों में तबाही सा मंजर है। लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोग बेहद परेशान हैं। इस बीच प्रशासन ने बाढ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम भी तेज कर दिया है। साथ ही मुनादी करा कर लोगों को एहतियात बरतने और सतर्क रहने को कहा जा रहा है।
नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध का 13 स्पिल गेट औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया है। इससे करीब 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी के गेट खुलने की सूचना के बाद जिले में नर्मदा से सटे गांवों में प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने मुनादी कराई जा रही है। अनुमान है कि देर रात तक नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। उधर पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण नर्मदा पहले से ही उफान पर है और जिले की अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
गोटेगांव थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम कोटवारों को निर्देश दिए है कि वह नर्मदा से लगे गांवों में मुनादी करें कि कोई भी घाट पर न रहे और सर्तक रहे। बरमान चौकी प्रभारी सरोज सिंह ने बताया कि यहां गेट खुलने के बाद पानी बढ़ने में करीब 12 घंटे का समय लग सकता है। लेकिन सोमवार रात से ही मुनादी शुरू करा दी गई है। मंगलवार को पेट्रोलिंग कर लोगों को समझाया गया कि वह घाट से दूर रहें। यहां रेतघाट का काफी हिस्सा डूब चुका है और सीढ़ी घाट तक पानी फैल रहा है।

Hindi News / Narsinghpur / नर्मदा नदी में उफान, नागरिकों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो