नरसिंहपुर

करेली, नरसिंहपुर और चीचली में फैला चिकन पॉक्स, एग्जिमा ग्रसित मिले चार बच्चे

शुक्रवार को नहीं मिला कोई नया संक्रमित, जिले के तीन विकासखंड में संक्रमण का प्रकोप, 6 गांवों में स्वास्थ्य विभाग रखे है नजर

नरसिंहपुरDec 23, 2022 / 11:43 pm

Sanjay Tiwari

करेली, नरङ्क्षसहपुर और चीचली में फैला चिकन पॉक्स, एग्जिमा ग्रसित मिले चार बच्चे

नरसिंहपुर. करेली के पिपरिया गांव में गुरुवार की शाम स्थानीय स्वास्थ्य टीम और पंचायत द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण में मिले 4 संदिग्ध बच्चों को चिकित्सकीय जांच दल ने एग्जिमा ग्रसित बताया है।
वहीं शुक्रवार को करेली, चीचली और नरसिंहपुर विकासखंड के किसी गांव से चिकन पॉक्स संक्रमित कोई मरीज नहीं मिले हैं। वर्तमान में जिले में चिकिन पॉक्स से 61 मरीज संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ अजय कुमार जैन ने बताया कि जिले के तीन विकासखंड चीचली, करेली और नरसिंहपुर में चिकिन पॉक्स के मामले पाए गए हैं। इस संक्रमण में छह गांव प्रभावित हैं।
इनमें करेली से सुआतला, पलोहा, कटंगी, चीचली से इमलिया और रामखेड़ी और नरसिंहपुर से बहोरीपार गांव हैं। करेली से 36, चीचली से 17 और बोहरीपार से 8 मरीज मिले हैं। सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। कुछ मरीज रिकवर हो गए हैं। क्योंकि चिकन पॉक्स का असर 7-8 दिनों तक ही बना रहता है। लेकिन शुरूआती दौर में संक्रमण के दौरान विलंब से मिली जानकारी के कारण अधिकांश केस रिकवर हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 गांवों के साथ आसपास के गांवों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
यहां स्वास्थ्य टीम रोजाना गांव गांव पहुंचकर सर्वेेक्षण कर रही है। साथ ही पीडि़त बच्चों का फॉलोअप भी ले रही है। गांव के प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा गया है। साथ ही माध्यमिक और हाईस्कूलों के शिक्षकों को रोजाना प्रार्थना के दौरान बच्चों के सम्बंध में जानकारी लेना और सुरक्षा सम्बंधित सलाह देने की कार्रवाई कराई जा रही है।
सर्वेक्षण दल द्वारा घर घर जाकर बच्चों की जानकारी ली जा रही है, फॉलोअप व लक्षणों की जांच कर रही है। मजदूरी कर शाम या रात को आने वाले परिवारों तक भी टीम पहुंचकर उनके बच्चों की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Hindi News / Narsinghpur / करेली, नरसिंहपुर और चीचली में फैला चिकन पॉक्स, एग्जिमा ग्रसित मिले चार बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.