नरसिंहपुर

फिल्म पानीपत के पोस्टर फाड़े आग लगाई और ज्ञापन सौंपा

फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने का यहां जाट समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है।

नरसिंहपुरDec 11, 2019 / 08:38 pm

ajay khare

demonstration of jaat samaj against panipat moovi

नरसिंहपुर. फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने का यहां जाट समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है। बुधवार को यहां लोगों ने सिनेमाघर के बाहर फिल्म के पोस्टर फाड़े और जलाए और निर्माता निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पानीपत के कुछ दृश्यों और संवादों को लेकर घोर आपत्ति जताते हुए तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। ज्ञापन में कहा गया है कि महाराजा सूरजमल न केवल जाट समाज वरन पूरे हिन्दुस्तान के लिए वीरता के प्रतीक रहे हैं। किन्तु फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गौरवशाली ऐतिहासिक त्याग तपस्या और बलिदान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विपरीत चरित्र प्रस्तुत किया गया है। जबकि इतिहास उनकी वीरता से भरा है। फिल्म में कुछ संवाद और दृश्य इतिहास के विपरीत हैं। जाट समाज ने फिल्मों में किसी समाज और धर्म विशेष के इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश करने की प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्त की । महाराजा सूरजमल के समर्थन में नारे लगाते हुए फिल्म के पोस्टर और बैनर फाड़े व जलाए गये। इस अवसर पर जाट युवा मोर्चा, जाट महिला सभा के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Hindi News / Narsinghpur / फिल्म पानीपत के पोस्टर फाड़े आग लगाई और ज्ञापन सौंपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.