
कलेक्टर नरसिंहपुर वेद प्रकाश
नरसिंहपुर. कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है। लिहाजा जिले का कोई भी वयस्क इससे अछूता नहीं रहना चाहिए। हर गांव, हर पुरवे में शिविर लगा कर सभी को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए। यह कहना है कलेक्टर वेद प्रकाश का।
जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के आधार पर इसका आंकलन कर लिया जाए कि अब तक कितना वैक्सीनेशन हो चुका है और कितना शेष है। कम टीकाकरण और आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान देना होगा। शतप्रतिशत टीकाकरण की प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। आवश्यकता के अनुसार संबंधित स्थानों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई अफवाह या भ्रम हो, तो उसे दूर किया जाए। तीसरी लहर की आशंका को वैक्सीनेशन से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि वे स्वयं और उनके परिजन भी वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। स्वसहायता समूहों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। उनके लिए भी अलग से शिविर आयोजित किए जाएं।
बैठक में ग्राम पंचायतवार टीकाकरण की समीक्षा की गई और सुझाव लिए गए। सचिवों से कहा गया कि वे वैक्सीनेशन की आवश्यकता वाले स्थानों से अवगत कराएं, ताकि वहां वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की अधिक आवाजाही के मददेनजर नरसिंहपुर शहरी और ग्रामीण जनपद क्षेत्र में सबसे पहले शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जनपद नरसिंहपुर की बड़ी 40 ग्राम पंचायतों पर पहले फोकस किया जा रहा है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसीईओ एससी अग्रवाल और संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे।
Published on:
28 Jun 2021 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
