नरसिंहपुर

बड़ी खबर: एमपी में फिर पेशाब कांड, मजदूर के साथ मारपीट कर पिलाई पेशाब

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के बरहा बड़ा गांव में पेशाबकांड का एक मामला सामने आया है। जहां दलित मजदूर के साथ मारपीट कर उसे पेशाब पिलाई गई है।

नरसिंहपुरAug 06, 2024 / 08:16 am

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश फिर से एक बार सुर्खियों में है। सीधी में हुए पेशाबकांड से उभरा ही था कि एक और पेशाब कांड नरसिंहपुर जिले में हो गया है। यहां एक दलित व्यक्ति के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि यह 30 जुलाई को गाडरवारा तहसील के बरहा बड़ा गांव के पास हुई। जहां पीड़ित ने सोमवार को नरसिंहपुर जिले के एससी/एसटी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, सल्लू बुधौलिया और सूरज कचेरा के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पेशाब पीने के लिए किया मजबूर


पीड़ित (34) ने आरोप लगाया है कि बुधौलिया और कचेरा उसे मोटरसाइकिल पर किडनैप करके ले गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से प्रेमनारायण वर्मा नाम के व्यक्ति से दो लाख रुपए लाने को कहा। पीड़ित ने ऐसा न करने से जब इंकार कर दिया तो आरोपियों ने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसे जाति-भेद के आधार पर गालियां भी दी गई। आगे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह प्रेमनारायण वर्मा से पैसे लेकर आया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पेशाब पीने पर मजबूर कर दिया।

सीधी पेशाब कांड से मच गया था बवाल


सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था। आरोपी प्रवेश शुक्ला के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उसके बुलडोजर से गिरा दिया गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narsinghpur / बड़ी खबर: एमपी में फिर पेशाब कांड, मजदूर के साथ मारपीट कर पिलाई पेशाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.