नरसिंहपुर

नवरात्रि पर बड़ा तोहफा! अब लाड़ली बेटी के जन्म पर मिलेंगे इतने हजार रुपए

लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर लाड़ली बेटी के लिए भी खास योजना लाई गई है। जिसमें नवजात बेटी के खाते में सीधे एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

नरसिंहपुरOct 04, 2024 / 02:43 pm

Himanshu Singh

नवरात्रि के पावन अवसर पर लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जैसे लाड़ली बेटी को भी बड़ा तोहफा दिया गया है। जिसको लेकर गोटेगांव विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने बड़ी घोषणा की है। जिसमें नवजात बेटी के खाते में सीधे हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके लिए बस कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

लाड़ली बेटी के जन्म पर मिलेंगे 1000 हजार रुपए


विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने बताया है कि गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म पर 1000 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्सहित करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। बेटियों का जन्म बड़े सौभाग्य से होता है। इसलिए ऐसी पहल की गई है कि बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को सम्मान और सहयोग मिले।

मां से मिली योजना शुरु करने की प्रेरणा


विधायक ने बताया कि इस योजना की प्रेरणा उन्हें उनकी माता से मिली है। उन्होंने कहा कि आज सुबह मेरी माता ने मुझे प्रेरित किया कि बेटियों के जन्म पर कुछ खास करना चाहिए। इसलिए मैनें फैसला किया है कि जबतक मैं विधायक रहूंगा, तबतक हर नवजात बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता करुंगा।

कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा


इस योजना का फायदा लेने के लिए नवजात बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र, माता-पिता में से किसी एक का बैंक खाता नंबर और देना होगा। जिसके बाद पैसे सीधे खाते में भेज दिए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narsinghpur / नवरात्रि पर बड़ा तोहफा! अब लाड़ली बेटी के जन्म पर मिलेंगे इतने हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.