सरकार आएगी लाख रुपए लाएगी !
नरसिंहपुर में इन दिनों एक स्टाम्प पेपर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है ये स्टाम्प पेपर एक शर्त का है जो भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने पर लगी है। ये शर्त नरसिंहपुर जिले के सूखापूरा गांव के पूर्व सरपंच धनीराम भलावी और नीरज मालवीय के बीच लगी है। नीरज मालवीय का कहना है कि भाजपा की सरकार बन रही है और धनीराम भलावी का कहना है कि कांग्रेस की शर्त बन रही है। जिससे साफ है कि सरकार चाहे कांग्रेस की बने या फिर भाजपा की नीरज या धनीराम में से एक का 3 दिसंबर को लखपति बनना तय है।
ठंड का कहर : स्कूलों का समय बदला, जानें अब कितने बजे लगेंगे स्कूल
एडवांस में चेक जमा, स्टाम्प पर लिखा पढ़ी
पूर्व सरपंच धनीराम और नीरज मालवीय के बीच लगी एक-एक लाख रुपए की इस शर्त की पक्का लिखा पढ़ी भी हुई है। एक स्टाम्प पर बकायदा लिखा पढञी की गई है और पांच गवाहों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। इतना ही नहीं दोनों ने ही एक एक लाख रुपए का चेक एडवांस में हर्रई के रहने वाले अमित पांडे के पास जमा कर दिए हैं, अब 3 दिसंबर को नई सरकार की तस्वीर साफ होते ही एक लाख रुपए का चेक शर्त जीतने वाले को दे दिया जाएगा।
देखें वीडियो- मंदिर में जाने से रोका तो सिंधिया स्कूल के सामने धरने पर बैठे जैन मुनि