कथा का पहला दिन
नवलगांव में हो रही हनुमंत कथा के दौरान पहले ही दिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा को सुनने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक भक्त कथा स्थल के बाहर रखे पानी के टैंकर के ऊपर बैठा हुआ था। जिस पर कैमरा जाते ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की निगाहें भी उस तक पहुंच गईं। फिर क्या था पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने ठेट बुंदेली अंदाज में मंच से ही कहा कि देखो जे हैं नरसिंहपुर के पगला, पानी के टैंकर में बैठे हैं उतर आओ नीचे, ठठरी बंध जा। धीरेन्द्र शास्त्री के इतना कहते ही पूरा पंडाल हंस पड़ा।ऐसे पहुंचे कथा स्थल
नरसिंहपुर पहुंचने के लिए आप ट्रेन व सड़क दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन जबलपुर व इटारसी के बीच का एक मुख्य स्टेशन है जहां पर अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज है। आप ट्रेन के जरिए नरसिंहपुर स्टेशन पर उतरकर आराम से नवलगांव में होने वाली धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में पहुंच सकते हैं। इसी तरह से सड़क मार्ग के जरिए भी आसानी से नरसिंहपुर पहुंचा जा सकता है। यह भी पढ़ें