नरसिंहपुर

नंबर नहीं आने से नाराज किसानों ने मंडी में किया जमकर हंगामा

अधिकारियों ने दी समझाइश, नौ जून तक बढ़ाई तिथि, प्रशासन ने धैर्य बनाए रखने अन्नदाताओं से की अपील

नरसिंहपुरMay 23, 2018 / 10:58 pm

narendra shrivastava

Angry farmers stormed the mandi

गाडरवारा। चने, मसूर की खरीदी की तिथि घटाकर पूर्व में 31 मई कर दी गई थी। कम समय बचने से अधिकांश किसानों को मैसेज भेजे गए। इससे मंगलवार से ट्रॉलियों की संख्या बढऩे लगी एवं नगर की सड़क किनारे ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई है। किसान भीषण गर्मी में पूरा दिन एवं रातें सड़क किनारे गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। बुधवार को भी नगर में ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी रहीं। किसानों के नंबर नहीं आने से उनमें आक्रोश देखा गया। बुधवार को ही डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन, खाद्य अधिकारी, एसडीओपी सुमित केरकट्टा तथा तहसीलदार संजय नागवंशी ने एसडीओ कृषि केएस रघुवंशी, सोसायटी प्रबंधक राजेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ मंडी का जायजा लिया। अधिकारियों के समक्ष किसानों ने कुछ देर मंडी के गेट नंबर एक के पास हंगामा किया, जिन्हें समझाइश दी गई, जिस पर किसान माने। तदोपरांत अधिकारियों ने मंडी के शेड एवं गेहूं खरीदी केंद्र शेड का जायजा लिया। जहां पड़े तुले हुए अनाज के परिवहन की जानकारी लेकर जल्द शेड खाली कराने के निर्देश दिए। मंडी परिसर के गाडरवारा सोसायटी खरीदी शेड के बाजू के दो शेडों में नरवारा एवं लिलवानी की खरीद कराने हेतु आदेशित किया। इस मौके पर तय किया गया कि मंडी परिसर के सभी ट्रॉलियों वाले किसानों का माल पहले तौला जाए। शेष किसानों को टोकन प्रदान किए जाएं। इस मौके पर व्यवस्थाएं बनाने पुलिस जवानों की तैनाती कराने की भी बात कही गई। शेड के निरीक्षण के उपरांत अधिकारी गण मंडी कार्यालय भी पहुंचे। जहां पूर्व विधायक साधना स्थापक, शशिकांत पटैल ने चर्चा कर समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने किसानों के हित में हरसंभव उपाय करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ये हुए निर्णय- मार्केटिंग सोसायटी प्रबध्ंाक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में तिथि घटने से अधिक किसानों को मैसेज भेजे गए थे। जिससे भीड़ बढ़ गई, अधिकारियों से चर्चा के बाद किसानों को फोन करके बताया जा रहा है कि अभी न आएं। लाइन लगाए किसानों का माल क्रमश: पहले खरीदा जाएगा। आने वाले दिनों में गेहूं की खरीदी समाप्त हो रही है, गेहूं के शेड एवं कर्मचारियों की सेवाएं चना, मसूर खरीदी में ली जाएंगी।

व्यवस्था बनाने में किसान करें सहयोग
प्रशासन की ओर से सभी किसानों से अपील की गई है कि चने, मसूर की खरीदी तिथि पुन: बढ़कर नौ जून हो गई है। अत: सभी किसान धैर्य बनाए रखें खरीदी के शेड एवं जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिनमें किसान भी व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

Hindi News / Narsinghpur / नंबर नहीं आने से नाराज किसानों ने मंडी में किया जमकर हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.