गुरुवार को जंगल सफारी करने पहुंचे सैलानियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच खास मस्ती का आनंद लिया। जंगल में नर और मादा बाघ एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आए। सेलानियों द्वारा बाघों की इस मस्ती को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जाने लगा है।
यह भी पढ़ें- एक साल में 279 सरकारी अफसर – कर्मचारी रिश्वत लेते धराए, एमपी में 26% बढ़ा करप्शन
बाघों की मस्ती का वीडियो वायरल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएल कृष्णमूर्ति ने भी इस वीडियो की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करीब 50 से ज्यादा बाघ है। मढ़ई और चूरना रेंज में अकसर पर्यटकों को बाघ देखने को मिलते हैं। चूरना रेंज में अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बाघों के दीदार किए थे। रवीना टंडन ने अपने कैमरे से लिए गए फोटो और वीडियो अपने टृवीटर पर भी शेयर किए थे।