scriptबाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो | You would not have seen such fun of tigers till now video viral | Patrika News
नर्मदापुरम

बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो

– बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगा पर्यटकों का तांता- टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं 50 से ज्यादा बाघ- सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाघों की मस्ती

नर्मदापुरमJan 19, 2023 / 06:02 pm

Faiz

News

बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो

टाइगर स्टेट के नाम नाम से पहचान रखना वाला मध्य प्रदेश देशभर में पर्यटन के तौर पर भी खासा स्थान रखता है। यहां के घने जंगल जंगली जानवर देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सेलानियों को भी खासा प्रभावित करते हैं। इनमें जंगल सफारी करने आने वालों के बीच बाघ खासा आकर्षण का कैंद्र रहता है। यहां बाघों की संख्या भी अधिक है, जिसकी वजह से वो आए दिन पर्यटकों को अठखेलियां करते दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं, जो बहुत कम ही पर्यटकों को दिकाई देते हैं। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को सूबे के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में देखने को मिला।


गुरुवार को जंगल सफारी करने पहुंचे सैलानियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच खास मस्ती का आनंद लिया। जंगल में नर और मादा बाघ एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आए। सेलानियों द्वारा बाघों की इस मस्ती को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जाने लगा है।

 

यह भी पढ़ें- एक साल में 279 सरकारी अफसर – कर्मचारी रिश्वत लेते धराए, एमपी में 26% बढ़ा करप्शन


बाघों की मस्ती का वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hdnd0

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएल कृष्णमूर्ति ने भी इस वीडियो की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करीब 50 से ज्यादा बाघ है। मढ़ई और चूरना रेंज में अकसर पर्यटकों को बाघ देखने को मिलते हैं। चूरना रेंज में अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बाघों के दीदार किए थे। रवीना टंडन ने अपने कैमरे से लिए गए फोटो और वीडियो अपने टृवीटर पर भी शेयर किए थे।

//?feature=oembed

Hindi News / Narmadapuram / बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो