मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाली पिपरिया विधानसभा से भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार चर्चा में आने का कारण विधायक नागवंशी का तलवारबाजी का हुनर है।
आपको बता दें कि, बुधवार की रात भाजपा विधायक भगवान श्री राम की शोभायात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने के दौरान तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। विधायक ने शोभायात्रा में चल रहे अखाड़े में शामिल होकर तलवारबाजी की। विधायक के तलवारबाजी के प्रदर्शन का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/shivpuri-news/a-truck-entered-a-house-at-midnight-the-driver-died-the-family-was-sleeping-inside-the-house-collapsed-18630307/" target="_blank" rel="noopener">आधी रात को घर में जा घुसा ट्रक, चालक की मौत, अंदर सो रहा था परिवार, भरभराकर गिरा मकान
विधायक की तलवारबाजी का वीडियो वायरल
तलवारबाजी के बाद विधायक ने मलखंब घूमाने का प्रदर्शन भी किया। बता दें कि विधायक ठाकुरदास नागवंशी पहलवानी का अच्छा खासा शौक रखते हैं। और हरवर्ष रामनवमी के जुलूस के दौरान तलवारबाजी और मलखंब घूमाने का प्रदर्शन करते हैं। विधायक के इस प्रदर्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।