पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि, वो काफी समय से बेरोजगारी से परेशान था। इसलिए घर पर मोबाइल चलाता, जिसे लेकर घर के लोग मना करते थे। इसी के चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- प्रदेश के इस शहर में विकास की अपार संभावनाएं, VIDEO
तकलीफ का अहसास हुआ तो जमीन पर घिसटकर बुझाई आग
मामले के लेकर स्टेशन रोड थाना पुलिस का कहना है कि, युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि, वो सुबह 5 बजे अपने घर से दो पहिया वाहन लेकर पचमढ़ी रोड पर झिरिया नामक जगह के जंगल में गया था। अपने साथ पेट्रोल ले गए युवक ने जंगल में खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। जब वो आग की भीषण लपटों में घिर गया तब जाकर उसे तकलीफ का अंदाजा हुआ। उसने वहीं, जंगल में लोट-पोटकर अपने शरीर में लगी आग बुझाई और घिसटते हुए वापस आकर मुख्य रोड पर खड़ी अपनी स्कूटी के पास बैठ गया। यहां मार्ग से गुजरने वालों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- हुक्का लाउंज पर कड़े एक्शन की तैयारी : कैबिनेट में आ रहा है बिल, सचालन को माना अपराध
डायल 100 की मदद से युवक को लाया गया अस्पताल
पीड़ित के अनुसार, आग की लपटों से घिरने के बाद उसे तकलीफ का अहसास हुआ, तब उसने बाहर सड़क पर आकर लोगों से मदद मांगी। राहगीरों ने उसकी हालत देख तत्काल डायल 100 पर फोन किया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए पिपरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां युवक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।