आपको बता दें कि, यहां गर्मी का आलम ये है कि, इसके चलते पटरियां पिघलकर फेल गईं। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे ने रूट पर आ रही करीब 5 ट्रेनों को रोका गया। वहीं, मरमम्त कार्य के चलते करीब ढाई घंटे मार्ग का यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान मार्ग से आ रही कई ट्रेनों को आसपास के कई रेलवे स्टेशनों पर रोका गया।
यह भी पढ़ें- यहां अचानक होने लगी सुअरों की मौत, बीमारी को लेकर मचा हड़कंप
फेली पड़ी थी पटरियां, ट्रेक पर आ रही थी मालगाड़ी
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय पटरियां फेलने का मामला सामने आया उस दोरान ट्रेक पर कुछ ही पीछे माल गाड़ी आ रही थी। ऐसे में रेलवे में तत्काल बड़ा फैसला लेते हुए मालगाड़ी को वहीं रुकवाया। साथ ही, पीछे आने वाली अन्य ट्रेनों को भी अलग अलग स्टेशनों पर रोका गया।
मालगाड़ी ड्राइवर को दिखी पटरियां टेढ़ी-मेढ़ी
रेलवे के सूत्रों की मानें तो बुधवार की सुबह करीब 10:15 बजे जबलपुर से इटारसी आ रही एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरियों को देखा जो टेड़ी-मेड़ी हो गई थीं। इसकी सूचना उच्च स्तर पर दी गई और पिछले स्टेशनों पर आ रही ट्रेनों को रोका गया। जबलपुर डिवीजन की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना करने के बाद सुधार कार्य शुरु किया गया। इस घटना के बाद जबलपुर-इटारसी रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है, जबकि इटारसी से जबलपुर ट्रेनें चल रही हैं।
यहां रोकी गई ट्रेनें
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से मालगाड़ी मौके पर ही खड़ी कर दी गई, जबकि 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर तथा इसके पिछले स्टेशनों पर और भी अन्य ट्रेनों को रोका गया।