जयप्रकाश प्राथमिक शाला में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य आस्था स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता था। संस्था बच्चों को नियमित रूप से मध्यान भोजन करा रही थी लेकिन विगत तीन जनवरी 2023 से संस्था ने मध्यान भोजन वितरण का काम बंद कर दिया। इस बारे में बात करने पर आस्था स्व सहायता समूह की अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर 2022 से समूह को खाद्यान्न सहित रसोइयों के मानदेय और भोजन की राशि नहीं मिली है जिसके चलते मध्यान भोजन वितरण बंद किए जाने के अलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है।
यह भी पढ़ें- सड़क पर पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था पति, फिर भीड़ ने जमकर सिखाया सबक, वीडियो वायरल
लापता है डाइस कोड
स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठक किरण दुबे ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्कूल का डाइस कोड नहीं मिल रहा जिसके कारण हमें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को तीन जनवरी से मध्यान भोजन का वितरण भी नहीं हो पा रहा। इस बारे में हमने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। स्कूल की दीवार पर एक डाईस्कोड लिखा है लेकिन वह शिक्षा विभाग के पोर्टल पर नजर नहीं आ रहा है।
प्राथमिक स्कूल संचालन के लिए शासन स्तर से एक व्यवस्था की गई है। स्कूल को एक विशिष्ट नंबर जारी किया जाता है जिसे डाइस कोड कहा जाता है। इस डाइस कोड से स्कूल की पूरी जन्मकुंडली निकलकर सामने आ जाती है और शासकीय स्तर पर संबंधित स्कूल जीवित माना जाता है। वर्तमान में शाला नपा कार्यालय परिसर में संचालित हो रहा है जिसमें पांचवीं तक करीब 96 बच्चे पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार
कल से ही भोजन शुरू कराया जाएगा
बीएआरसी प्रदीप शर्मा ने बताया डाइस कोड शिक्षा विभाग के पोर्टल पर नहीं दिख रहा। डाइस कोड में बच्चे मैप नहीं हो रहे। यह जानकारी समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम को दी जा चुकी है। अक्तूबर माह में जब ग्रांट ना आने के कारण मध्यान्ह भोजन बंद होने की नौबत आई तो समूह को स्थानीय स्तर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। स्कूल में 24 दिसंबर तक भोजन चला फिर छुट्टियां हो गई। भोजन बंद होने की जानकारी मिली है कल से भोजन शुरू हो जाएगा।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो