scriptअवैध परिवहन करने तवा नदी में सीमेंट के रिंग पाइप डालकर बनाया अस्थायी रास्ता | Temporary road made by putting cement ring pipe in Tawa river for ille | Patrika News
नर्मदापुरम

अवैध परिवहन करने तवा नदी में सीमेंट के रिंग पाइप डालकर बनाया अस्थायी रास्ता

नर्मदापुरम. नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन लगातार जारी है। ग्राम घानाबड़ से बांद्रभान तक तवा नदी से रेत निकालकर अवैध परिवहन करने रेत निकालने वालों ने सीमेंट के रिंग पाइप डालकर अस्थायी रास्ता बना लिया है। जिससे भरे डंपर बाहर आ सकें। ग्राम घानावड़ से बांद्रभान तक तवा नदी की खदानों से रात होते ही अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अस्थायी रास्ते से हर दिन दर्जनों वाहन खदानों के बाहर आ रहे हैं। रात होते ही घानाबड़ और बांद्रभान की मुख्य सड़क पर ट्रक-डंपरों की कतार लग जाती है। इन्हे धीरे-धीरे तवा की खदान में उता

नर्मदापुरमMar 13, 2023 / 09:37 pm

Jitendra Verma

अवैध परिवहन करने तवा नदी में सीमेंट के रिंग पाइप डालकर बनाया अस्थायी रास्ता

नर्मदापुरम. नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन लगातार जारी है। ग्राम घानाबड़ से बांद्रभान तक तवा नदी से रेत निकालकर अवैध परिवहन करने रेत निकालने वालों ने सीमेंट के रिंग पाइप डालकर अस्थायी रास्ता बना लिया है। जिससे भरे

सड़क से दिख रहा अवैध रास्ता
नदी में कई जगह पानी का वहाब है इसलिए रेत कारोबारियों ने जो अस्थायी रूप से रास्ता तैयार किया वह सड़क से ही दिख रहा है। इसके बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

अवैध स्टॉक के लिए किराय पर लिए खेत
ग्राम घानाबड़ से बांद्राभान तक तवा नदी की खदान से लगे कई खेतों को मकानों की तरह किराय पर चलाया जा रहा है। 15 से 20 हजार रुपए माह के किराय पर लिए इन खेतों में रेत का अवैध स्टॉक किया जा रहा है। यहां से भी रात में ट्रक-डंपरों में रेत भरी जाती है। ग्रामीणों का कहना है हमारे खेत तवा नदी के कटाव में समां गए हैं। कुछ जमीन बची है इसे किराय पर देकर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
अवैध से वैध हो जाता रेत परिवहन
तवा नदी की रायपुर बांद्रभान रेत खदान से अवैध उत्खनन कर निकली रेत का अवैध परिवहन महज पांच किलोमीटर दूर जाकर वैध हो जाता है। दरअसल नर्मदापपुरम की खदान से अवैध परिवहन करने डंपर रेत लेकर भोपाल फोरलेन पर चढ़ जाते हैं। यहां से पांच किलोमीटर दूर सीहोर जिले की सीमा शुरू हो जाती है। डंपरों को यहां से बुदनी जिले की रॉयल्टी दे दी जाती है। इसे लेकर डंपर आराम से भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों तक पहुंच जाते हैं।

इनका कहना है
खनिज विभाग के अमले को इसकी जानकारी दे रहे हैं। माफिया के बनाए इस रास्ते को तोड़ा जाएगा। वहां अवैध उत्खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
मनोज ठाकुर, एडीएम नर्मदापुरम

Hindi News / Narmadapuram / अवैध परिवहन करने तवा नदी में सीमेंट के रिंग पाइप डालकर बनाया अस्थायी रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो