तवा नदी की रायपुर बांद्रभान रेत खदान से अवैध उत्खनन कर निकली रेत का अवैध परिवहन महज पांच किलोमीटर दूर जाकर वैध हो जाता है। दरअसल नर्मदापपुरम की खदान से अवैध परिवहन करने डंपर रेत लेकर भोपाल फोरलेन पर चढ़ जाते हैं। यहां से पांच किलोमीटर दूर सीहोर जिले की सीमा शुरू हो जाती है। डंपरों को यहां से बुदनी जिले की रॉयल्टी दे दी जाती है। इसे लेकर डंपर आराम से भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों तक पहुंच जाते हैं।
इनका कहना है
खनिज विभाग के अमले को इसकी जानकारी दे रहे हैं। माफिया के बनाए इस रास्ते को तोड़ा जाएगा। वहां अवैध उत्खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
मनोज ठाकुर, एडीएम नर्मदापुरम