मोहासा में 18 हजार करोड़ का निवेश
मोहासा में 18000 करोड़ का निवेश आया है। 24000 लोगों को मिलेगा रोजगार।
रोजगार दिलाना मुख्य उद्देश्य
औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में रिन्यूबल एनर्जी पार्क में विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों को भूमि आवंटित कर कहा, स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। बढ़ती आबादी के साथ किसान परिवारों को रोजगार के अवसर देने के लिए उद्योग लगाए जा रहे हैं।
50 से ज्यादा कंपनियों ने दिखाया इंट्रेस्ट
इसका आकर्षण मोहासा का रिन्युएबल एनर्जी पार्क जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर है। इसमें सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों का कारखाने लगाने के लिए ही 50 से ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है। निवेशकों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार ने दो बार इसका विस्तार किया है।
होटल इंडस्ट्री और कृषि उद्योगों में भी निवेश का पिटारा खुलेगा। सीएम निवेशकों से वन-टूवन चर्चा करेंगे। जिसमें प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित होगा।
मोहासा में प्रदेश का पहला नवकरणीय ऊर्जा पार्क
बता दें कि छठी रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। मोहासा में प्रदेश के पहले नवकरणीय ऊर्जा पार्क में रिन्युएबल एनर्जी के साथ बिजली उत्पादन करने वाले अन्य संयंत्रों से जुड़े उपकरण बनेंगे। मोहासा में ऐसी इकाइयों का समूह होगा। निवेशकों की कतार को देखते हुए तीसरी बार जमीन आवंटन कर 884 एकड़ का पार्क बनाया गया है। 4 हजार से ज्यादा निवेशक पहुंचे
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश से निवेशक पहुंचे हैं। चार हजार पंजीयन हुए, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि हैं। कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मैक्सिको, नीदरलैंड से भी निवेशक शामिल हुए हैं। देश के 75 से ज्यादा बड़े उद्योगपति इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुंचे हैं। इस दौरान निवेशक ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश की संभावनाएं’ पर सेक्टोरल-सत्र में चर्चा करेंगे।
नए क्षितिज, नई संभावनाएं थीम
कॉन्क्लेव की ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें 75 से अधिक स्टॉल लगे हैं। इस बार 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की उम्मीद
बता दें कि एमपी की छठी रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए 5 देशों के निवेशकों और भारतीय उद्योगपतियों से बडे़ निवेश की उम्मीद की जा रही है। आशा की जा रही है कि ये इन्वेस्टर्स 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश लेकर आए हैं।