नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, सीएम मोहन यादव का ऐलान

Narmadapuram Industry Conclave: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। वहीं साल 2025 के फरवरी महीने में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजन किया जाएगा।

नर्मदापुरमNov 10, 2024 / 02:31 pm

Himanshu Singh

Narmadapuram Industry Conclave: मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम जिले के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद अब नर्मदापुरम में भी 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा। साल 2025 फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा। समिट के पहले सीएम डॉ मोहन विदेश दौरे पर उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए जाएंगे।

सीएम बोले- बढ़ेगें रोजगार के अवसर


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आईटी, हेल्थ एजुकेशन, टूरिज्म, भारी उद्योग, एमएसएमई, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग-धंधों के माध्यम से राज्य के लोगों के लिए अधिक रोजगार के अवसर बनाएं जा रहे हैं। उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में संवर्धन के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

7 दिसंबर को नर्मदापुरम होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव


सीएम डॉ मोहन यादव ने झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले बताया कि प्रदेश को संतुलित औद्योगिक विकास के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के गतिविधियां प्रस्तावित हैं। समिट में सभी सेक्टर के लोगों को आमंत्रिक किया गया है।

फरवरी महीने में होगी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट


आगे सीएम ने बताया कि फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होगी। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए नवंबर में मैं विदेश यात्रा पर जा रहा हूं। प्रदेश में बेहतर आर्थिक वातावरण बने, लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें। युवा अपनी बौद्धिक झमताओं के अनुरूप काम करें। इस दिशा में सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narmadapuram / नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, सीएम मोहन यादव का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.