regional industry conclave narmadapuram: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 7 दिसंबर को होने वाले रीजऩल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के बीच राउंड टेबल बातचीत के लिए स्पेशल डोम तैयार किया जा रहा है। कॉन्क्लेव किस तरह किया जाएगा। इसके लिए ले-आउट डिजाइन तय होने के बाद रीवा, उज्जैन में कॉन्क्लेव कराने वाली कंपनी ने दो मैदानों पर छह डोम का निर्माण शुरू कर दिया है। इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना सहित एमपीआईडीसी, पुलिस, नगर पालिका की टीम ने निरीक्षण किया।
MPIDC आईटीआई परिसर के एक मैदान पर आमजन, मुख्यमंत्री, मीडिया, प्रदर्शनी, फूड के लिए अलग-अलग डोम का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक बड़े हिस्से में देश के बिजनेस एक्सपर्ट लोगों को कारोबार से जुड़ी जानकारी देंगे। यह सत्र एक अलग स्थान पर होगा।
कलेक्टर मीना, एमपीआईडीसी के महेन्द्र वर्मा, राकेश तिवारी, एसपी गुरकरण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत को एमपीआईडीसी ने तय किए गए ले- आउट की जानकारी दी। परिसर में एमपीआईडीसी, जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अन्य व्यवस्थाएं बनाएंगे। इसके लिए चार्ट बनाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए कितना फोर्स लगेगा। यह भी तय किया जा रहा है। कॉन्क्लेव के लिए आरटीओ कार्यालय के करीब स्थित मैदान, पेट्रोप पंप के पास स्थित मैरिज गार्डन और शासकीय स्कूल को चिन्हित किया है। वाहन बढ़ने पर कृषि उपज मंडी परसिर में पार्किंग कराई जाएगी।
सीएम के आने वाले मार्ग का निरीक्षण
मुख्यमंत्री का हेलीकॅाप्टर केंद्रीय विद्यालय के मैदान पर बने हेलीपेड पर उतरेगा। वहां से सीएम एसपीएम के गेट नंबर तीन से प्रवेश कर रसूलिया ओवर ब्रिज होते हुए आईटीआई परिसर पहुंचेंगे। मार्ग का अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। कॉन्क्लेव के लिए डिजाइन लेआउट तय कर लिया है। सीएम के लिए एक अलग डोम रहेगा। इसी में वे उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर सहित अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया है।
- महेन्द्र वर्मा, कार्यकारी संचालक क्षेत्रीय कार्यालय नर्मदापुरम
कृषि, खनिज, एमएसएमई और पर्यटन पर खास फोकस, इस बार नर्मदापुरम आ रहे देशभर के उद्योगपति
7 दिसंबर को बुदनी में रोके जाएंगे भारी वाहन, एसपीएम में बनेगा हेलीपेड