सीएम पंखी तिराहा से हरदा वायपास, ओवर क्रॉस, बड़ी पहाड़िया के रास्ते आईटीआई भवन तक लाया जाएगा। भवन परिसर में आने वाले सभी लोगों के वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर बनाएंगे। एक नंबर गेट से वीआईपी प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात को आईटीआई के पीछे के मार्ग से निकलने की योजना है। भारी वाहनों को बुदनी से रोक दिया जाएगा।
ले-आउट तय होने के बाद होगा रिव्यू
यातायात का फाइनल टच एमपीआईडीसी के ले-आउट तय करने के बाद दिया जाएगा। इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। लेकिन अधिकतर व्यवस्था इसी तरह रहेगी। लेऑउट के बाद ही यातायात पुलिस अतिरिक्त फोर्स की मांग करेगी। एसपीएम परिसर में हैलीपेड तैयार किया जाएगा। उसी के हिसाब से यातायात प्लान बनाया गया है। एमपीआईडीसी का ले आउट तय तय होने के बाद प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।-संतोष मिश्रा, डीएसपी यातायात नर्मदापुरम